नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एक्सरे की नहीं सुविधा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के नलहड़ स्थित शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में बीते कई दिनों से मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा लंबे समय से मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी नसीब नहीं हो रही है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों को बाहर प्राईवेट संस्थानों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे लोगों का सीधे तौर पर आर्थिक नुकसान हो रहा है। बता दें कि वर्षोंं पूर्व करीब साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत से बना मेडिकल कॉलेज में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चर्माराई हुई है। स्थानीय नेताओं के साथ प्रशासन भी लोगों को यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसे में लोगों में सरकार व प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है। यहां पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों ने बताया कि यहां पर एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसी समस्याएं हैं, जिनके कारण मेडिक़ल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अधिकतर लिफ्ट भी खराब पड़ी है तो अधिकतर जांच के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड़ के मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सलाह दी जा रही है, जिसके बदले उन्हें दो से ढ़ाई हजार तक की रकम चुकानी पड़ रही है। पार्क में बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, कुछ लोगों ने तो यहां तक आरोप लगाया कि डाक्टर भी उन्हीं मरीजों की ठीक से देखभाल करते हैं, जिनकी डाक्टरों से जान पहचान होती है। वरना आम आदमी को तो यहां पर इलाज के लिए भटकना पड़ता है।

सामान्य वार्ड से सुविधाएं नदारद :

अस्पताल परिसर की पांचवीं व छठी मंजिल के साथ कई सामान्य वार्ड में पंखा खराब पड़े हैं। गर्मी बढऩे से यहां पर भर्ती मरीज गर्मी में तिलमिल रहे हैं। इसके अलावा उनको अधिकतर जांच के लिए भी बहार का रूख करना पड़ रहा है तो दवाईयों के लिए भी उनको बहार टरका दिया जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी :

जब इस बारे में मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ मुकेश कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी कार्य से बहार गए हुए है मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एक्सरे की सुविधा तो दी जा रही है हां यहां पर अल्ट्रासाउंड का अभाव है रेडियोलॉजिस्ट के लिए सरकार ने आश्वासन दिया है। कुछ लिफ्ट खराब है जिनकी जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *