नूंह के नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने संभाला पदभार
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह जिले के नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने नववर्ष 1 जनवरी को अपना पदभार संभाल लिया। नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) सुखबीर सिंह सोमवार सुबह जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। जहां स्टाफ सदस्यों ने फूलमालाओं और बुके देकर स्वागत किया। वहीं इसके बाद जिला सचिवालय के सभागार में नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह के आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में स्कूलो के मुखियाओं व स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे। नूंह जिले के नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह तंवर ने अब से पहले पलवल जिले में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पद के अलावा उप जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियेाजना अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी। अब डीईईओ के पद पर पदोन्नति होते हुए विभाग ने नूंह जिले की जिम्मेदारी दी है। अपने काम के प्रति ईमानदारी, निष्ठावान और साफ छवि के डीईईओ सुखबीर सिंह का कामकाज बहुत सराहनीय रहा है। मूलरूप से पलवल जिले के रहने वाले नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने नूंह का कार्यभार संभालते हुए कहा कि नूंह (मेवात) जिले के बच्चों का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। पढ़ाई से संबंधित कार्यों को पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सभी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। अक्सर अभिभावक अपने बच्चों को 8वीं, 10वीं कराकर आगे की पढ़ाई से वंचित रख देते हैं खासकर लड़कियों के साथ ऐसा होता है। ऐसे अभिभावकों से अपील है कि ऐसा न करे। बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण जरूर कराए। बच्चे देश के भविष्य हैं। उच्च शिक्षा के जरिए बच्चे उच्च मुकाम तक पहुंच पाएंगे। इस अवसर किरा गांव के पूर्व सरपंच राजेश कुमार सहित अन्य ने डीईईओ का नूंह में स्वागत किया।