निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 233 मरीजों ने उठाया लाभ : डॉ गोबिंद शरण
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | सेवानिवृत्त एसएमओ डॉ गोविंद शरण की अध्यक्षता में ग्लोबल हॉस्पिटल हथीन व पारस हॉस्पिटल गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान में हथीन उपमंडल के गांव रनियाला खुर्द में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ गोबिंद शरण और सरपंच अनीश झाण्डा के द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, बीएमडी की भी की जाँच की गई। इसके अतिरिक्त कार्डियोलोजिस्ट टेस्ट फिजिशियन, आंखों के विशेषज्ञ जनरल फिजीशियन डाक्टर्स की टीमों ने मरीजों की जाँच व दवाईयाँ की सुविधाएं उपलब्ध करवाई। इस जाँच शिविर में डा० राशिद, डॉ कल्पना, डा० मनोज, डा० जावेद, अंजली, गौरव, पवन ने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की। डॉ गोविंद शरण द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लोगो ने लाभ उठाया और उनके परामर्श अनुसार स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। बता दें कैम्प में निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। कैम्प में 233 मरीजो ने लिया लाभ। इस अवसर पर बाबूलाल, डॉ मुस्तफा, मा. सलाउद्दीन, अजमत, जुम्मा, मुकीम, डॉ मुस्तुफा, महमूद आदि मौजूद रहे।