निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
हथीन/रोबिन माथुर :
पारस हॉस्पिटल गुरूग्राम एवं ग्लोबल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हथीन में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता ग्लोबल हॉस्पिटल हथीन के निदेशक डॉ गोविंद शरण की धर्मपत्नी ऊषा बागडी ने की व संयोजन कार्तिक बागड़ी ने किया। शिविर में पारस हॉस्पिटल गुरूग्राम की टीम डाक्टर पंकज चौधरी, कपिल, अंजलि राजपूत, डाक्टर विरेंद्र, विवेक वसुकंदा व मदन माहेश्वरी एवं ग्लोबल हॉस्पिटल की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर सेवानिवृत्त एसएमओ डॉ गोविंद शरण ने बताया कि इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, इसीजी, हार्ट व चैस्ट की भी निशुल्क जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम एंव बीपी के आए। सर्दी के मौसम के मद्देनजर उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे विशेषकर बुजुर्ग व बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने चाहिए एवं जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें।