नांगल मुबारिकपुर में यूनिवर्सिटी निर्माण की मांग, मेवात विकास सभा ने डीसी को सौंपा मांगपत्र

0

City24News/अनिल मोहनिया 
नूंह | मेवात क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार और स्थानीय युवाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेवात विकास सभा ने नांगल मुबारिकपुर में यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग को एक बार फिर मजबूती से उठाया है। मेवात यूनिवर्सिटी की मांग मेवात अंचल में काफी पुरानी और चर्चित रही है, जिसे मेवात विकास सभा लंबे समय से विभिन्न स्तरों पर उठाती आ रही है। इसी कड़ी में मेवात विकास सभा के अध्यक्ष फकरुद्दीन चेयरमैन के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नूंह के उपायुक्त अखिल पिलानी से मिला और उन्हें इस संबंध में एक मांगपत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत कराया कि वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत नांगल मुबारिकपुर ने यूनिवर्सिटी के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर विधिवत रूप से लिखित प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा था। उस समय पंचायत द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गई थीं, लेकिन किन्हीं प्रशासनिक या तकनीकी कारणों के चलते इस स्थान को एलिजिबल घोषित नहीं किया जा सका। परिणामस्वरूप यूनिवर्सिटी की योजना आगे नहीं बढ़ पाई, जिससे क्षेत्र के छात्रों में निराशा बनी रही।

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में उपायुक्त कार्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए पुनः भूमि प्रस्ताव आमंत्रित करने संबंधी एक पत्र जारी किया गया है। इसी पत्र के क्रम में मेवात विकास सभा ने प्रशासन के समक्ष नांगल मुबारिकपुर को यूनिवर्सिटी के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बताते हुए दोबारा प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि यह गांव भौगोलिक दृष्टि से मेवात क्षेत्र के लगभग मध्य में स्थित है, जिससे फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नगीना सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

मेवात विकास सभा के अध्यक्ष फकरुद्दीन चेयरमैन, संरक्षक सद्दीक अहमद मेव, जिला पार्षद उमर पाड़ला, पूर्व प्रधान अख्तर हुसैन चंदैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमजान चौधरी और महासचिव सब्बीर अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि नांगल मुबारिकपुर सड़क, परिवहन, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से भी उपयुक्त स्थान है। यहां यूनिवर्सिटी बनने से न केवल मेवात के विद्यार्थियों को अपने जिले में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

पदाधिकारियों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नांगल मुबारिकपुर में यूनिवर्सिटी निर्माण के प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक और सकारात्मक निर्णय लिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि यहां यूनिवर्सिटी स्थापित होती है तो इससे क्षेत्र के युवाओं का भविष्य संवरने के साथ-साथ पूरे मेवात की पहचान शैक्षणिक मानचित्र पर मजबूत होगी। उपायुक्त अखिल पिलानी ने प्रतिनिधिमंडल को मांगपत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। साथी ही उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मढ़ी गांव में इस समय आईईटी और नीट की तैयारी हेतु निशुल्क क्लास लगाई जा रही हैं। इच्छुक बच्चे फ्री में यहां एडमिशन लेकर आईईटी और नीट की तैयारी कर सकते हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक नसीम अहमद, हाजी फते मोहम्मद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *