नूंह के श्री कैलाश मंदिर में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट प्रसाद का भंडारा आयोजित

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के श्री कैलाश मंदिर में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट प्रसाद का भंडारा आयोजित दीपावली के बाद मनाए जाने वाले गोवर्धन पर्व के अवसर पर बुधवार को नूंह स्थित श्री कैलाश मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ अन्नकूट प्रसाद का भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर गोवर्धन पर्व का महात्म्य बताया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा का यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की याद में मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों में अन्नकूट यानी विविध व्यंजनों का विशाल भोग भगवान को अर्पित किया जाता है और बाद में प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया जाता है। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तों ने जय-जय श्रीकृष्ण के उद्घोष के साथ धार्मिक माहौल बना दिया। भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी, हलवा, कढ़ी-चावल सहित अनेक व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पर्व बड़े ही उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, भक्ति और सेवा भावना को मजबूत करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *