नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत डिटेक्टिव स्टाफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला द्वारा पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी निर्देश को लेकर डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने एक तस्कर को 2 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी रामबीर सिंह ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी 2024 को उनकी टीम में तैनात हेड कांस्टेबल इरफ़ान के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों की रोकथाम के लिए गांव सौंध मे नूह होडल पर मौजुद थे। जहां उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक जो नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। जो आज भी बाबरी मोड़ होडल के नजदीक थैला मे गांजा बैच रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और युवक को काबू किया। काबू किए गए युवक की नोडल अधिकारी डीएसपी सज्जन सिंह होडल के समक्ष नियमअनुसार तलाशी मे युवक से मिले थैला के अन्दर नशीला पदार्थ 2 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला । बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला दर्ज किया गया। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।