नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

0

फरार नशा तस्कर जल्द ही होंगे पुलिस की गिरफ्त में- जसलीन कौर एडिशनल एसपी पलवल 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जसलीन कौर एडिशनल एसपी पलवल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी डॉ० अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पलवल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल पलवल एवं थाना कैंप पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से  43.745 किलोग्राम  मादक पदार्थ गांजा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है लेकिन नशा तस्कर अभी फरार बताए गए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि गत दिनांक 2 जनवरी 2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल पलवल प्रभारी तेजपाल सिंह की  टीम मे तैनात सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह अपनी टीम के साथ नशा तस्करी गतिविधियों की रोकथाम के लिए थाना कैंप क्षेत्र के अंतर्गत आगरा चौक मौजुद थे जहां उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की  ट्रैक्टर मार्कीट पलवल  निवासी आरोपी पति पत्नी तस्कर ने न्यू कालोनी मे दो अलग -अलग मकानो को किराया पर लिया हुआ है जिसमे ये अवैध रुप से नशीला पदार्थ रखते है और आम जनता को बेचने का काम करते है। सूचना के आधार पर दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई और मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर डयूटी मजिस्ट्रैट एवं मकान मालिक की मौजूदगी मे एक घर की तलाशी मे एक घर के ऊपर बने कमरे के साथ रसोई के अन्दर से एक कट्टा प्लास्टिक मे 10 किलो 412  ग्राम गांजा बरामद हुआ वहीं दूसरे घर की तलाशी में घर के प्रथम तल पर जीना के साथ बनी रसोई मे रखे लकडी के स्लैब के बाक्सो के अन्दर 5 पैक्ट  पैकशुदा मिले व एक सफेद पोलोथीन के अन्दर 300 छोटे-छोटे पन्नी के पैकेट व तीन सफेद पोलोथीन मे नशीला पदार्थ भरा हुआ मिला जिनमे कुल वजन 33 किलो 333 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एडिशनल एसपी ने बताया कि दोनों स्थान से बरामद मादक पदार्थ गांजा को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इस संदर्भ में मकान मालिक की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। दोनों फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। नशा तस्करी से जुड़े इस नेटवर्क के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *