नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फिलाईंग ने की छापेमारी 51 लोगों को कराया मुक्त 

0

मौके से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और इंजेक्शन किए बरामद 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | सीएम फ्लाइंग, सीआईडी, स्वास्थ्य विभाग और केंप थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर में चल रहे एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की। इस दौरान उनको नशा मुक्ति केंद्रों में कई खामिया मिली। नशा मुक्ति केंद्र के अंदर  बिना अनुमति के 51 लोगों को रखा हुआ था और उनको बिना अनुमति के अंग्रेजी दवाइयां दी जा रही थी। मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, इंजेक्शन बरामद कर  उक्त केंद्र का रिकॉर्ड बरामद करते हुए उसके खिलाफ कैंप थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। पलवल के रामनगर में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद को टीम केंद्र केंप थाना पुलिस और सिविल सर्जन अस्पताल की संयुक्त टीम ने  छापेमारी की । इस बारे में केंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया की सीएम फिलाइंग फरीदाबाद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की  पलवल के असवटा मोड के समीप रामनगर में   अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है और मुखबिर की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग टीम केंद्र केंप थाना पुलिस और सिविल सर्जन अस्पताल की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर  नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की गई है। जहां पर कई खामिया पाई गयी है। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां उक्त नशा मुक्ति केंद्र बिना किसी लाइसेंस के चल रहा था। वहीं उसके अंदर न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई मनोचिकित्सक। उन्होंने बताया कि उक्त सेंटर में करीब 51 नशे के आदि  मरीज ट्रीटमेंट के लिए मौजूद मिले लेकिन इनके पास  नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए कोई मंजूरी भी नहीं थी और इसके अंदर मौजूद नशे के आदि लोगों को बिना मंजूरी के अंग्रेजी दवाइयां और इंजेक्शन दिए जा रहे थे जी गैर कानूनी थे। उन्होंने बताया की कई नशा मुक्ति केंद्र इसी तरह अवैध रूप से चल रहें है। जल्द ही उनका भी भंडाफोड़ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पाई खामियों को मद्देनजर रख उक्त सेंटर का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया गया है और मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और इंजेक्शनो को भी कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है। 

मौके पर मौजूद सिविल सर्जन अस्पताल के डाक्टर सर्फराज ने बताया की उनको सिविल सर्जन द्वारा इस सीएम फिलाइंग टीम के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया और उन्होंने मौके पर टीम के साथ जाकर देखा की जो नशा मुक्ति केंद्र रामनगर में चल रहा है यह अवैध रूप से चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया की नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए सिविल सर्जन से मंजूरी लेना अति अनिवार्य है। उन्होंने बताया की इस नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के पास ना तो कोई लाइसेंस था और नही इसके अंदर कोई डाक्टर नही  था और बिना डाक्टर के जो लोग इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर रखे थे उनको बिना अनुमति के अंग्रेजी दवाइयां और इंजेक्शन दिए जा रहे थे। उन्होंने बताया की उन्होंने मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां और  इंजेक्शन बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *