नव वर्ष के पहले दिन पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल में नव वर्ष से पूर्व की संध्या पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शरारत करने वाले लोगों को चेतावनी देने के लिए जिला पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अक्सर शराबियों का जमवाड़ा सड़कों पर देखने को मिलता है। कई तरह की शरारते नशेबाजों द्वारा की जाती है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए जिला पुलिस कप्तान अंशु सिंगला के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला और ऐसे शरारती तत्वों को चेतावनी दी है। जो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुडदंग करने का प्लान बना रहे हो। फ्लैग मार्च में कैंप, शहर और सदर सहित अन्य थानों के प्रभारी मौजूद रहे। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया की सुरक्षा को चाक चोबन्द् करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी हाल में शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी।