नववर्ष की पूर्व संध्या पर निवर्तमान पार्षद दीपक यादव का स्वागत किया
सीनियर सिटीजन वेलफेयर ने मनाया बधाई उत्सव
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ । सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन बल्लभगढ़ द्वारा नव वर्ष पर बधाई उत्सव का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दीपक यादव भावी पार्षद के रुप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान एम.सी. गोयल ने की मुख्य अतिथि के आगमन पर सभी सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर मुख्य अतिथि को माला पहनाई व बधाइयां दी एवं दीपक यादव के लिए आने वाले वर्ष में खुशियां वह उन्नति मिलती रहे की कामना की।
अध्यक्ष एम. सी. गोयल ने भी सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी व एसोसिएशन के वर्ष 2023 में किए गए कार्यों का उल्लेख किया जैसे की चारा डालकर गेहूं की सेवा करना, गरीब छात्र-छात्राओं को जर्सियां बांटना एवं विधवाओं को कंबल देना, गर्मियों में प्याऊ लगवाना, पौधे आदि लगाना आदि। जलपान आदि की व्यवस्था समाजसेवी ओमप्रकाश की ओर से की गई।
दीपक यादव ने संगठन के कार्यों को सुनकर खुशी के साथ समर्थन किया कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने पार्षद का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में सदस्य व पदाधिकारी के रूप में फ्री कमल सिंह सैनी, अतर सिंह भाटी, साधुराम शर्मा, अंजनी दुबे, शेखर गुप्ता, हरिकिशन मंगल, गिरिराज मित्तल, ओमप्रकाश, बाबू लाल, पूरन सिंह, नरेंद्र यादव, टेकचंद, सुखवीर, इंद्रजीत, आदि उपस्थित रहे।