नपा ने दोहरे भुगतान वाली MB को  पहले ही कर दिया गायब : जांच के बाद खुला रहस्य

0

city24news@रोबिन माथुर 
हथीन | एक ही काम के दोहरे भुगतान की जांच शुरू होने के बाद आर्थिक अनियमितताओं की परतें खुलने लगी है। जांच में रहस्य खुला है कि दोहरा भुगतान निकालकर नगर पालिका को लाखों रुपए का नुकसान जिस मेजरमेंट बुक के माध्यम से किया गया। वह मेजरमेंट बुक गायब कर दी गई। इसकी चोरी की रिपोर्ट भी गुपचुप तरीके से वर्ष 2017 में हथीन थाना में दर्ज करा दी गई। आज तक मेजरमेंट बुक  बरामद नही हुई है। विभाग के विजिलेंस अधिकारी  कंवर सिंह  द्वारा की गई जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया। जांच के दौरान पालिका रिकॉर्ड के अवलोकन से दोहरा भुगतान की बात खुल कर सामने आ गई है। अब जांच अधिकारी सम्बन्धित ऑडिटर एवं अकाउंटेंट को बुलाकर भी पूछताछ करेंगें। जांच शुरू होने के बाद नगरपालिका में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने खुफिया विभाग के माध्यम से भी इसकी रिपोर्ट ली है। खुफिया विभाग ने भी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। उल्लेखनीय है कि जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता के कार्यकाल में भी इस मामले की जांच शुरू हुई थी। उनके स्थान्तरण के बाद जांच अधर में लटक गई। शिकायतकर्ता देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि  मेजरमेंट बुक जानबूझकर गायब की गई है। यह सब आर्थिक अनियमितताओं को छिपाने के लिए किया गया।  पालिका सचिव देवेंद्र कुमार का कहना है कि उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के पूर्व का मामला है।जिस समय आर्थिक अनियमितताएं हुई उस 

समय पालिका सचिव के पद पर राकेश नियुक्त थे। उन्हें जांच अधिकारी ने बुलाया था। इसके अलावा जूनियर आबिद से भी पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *