नपा कनीना के पूर्व प्रधान के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित गणमान्य जनों ने बताया शोक
Oplus_131072
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | नगर पालिका कनीना के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढ़ा के निधन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह सहित पूर्व विधायक रावदान सिंह,पूर्व विधायक रघु यादव सहित क्षेत्र के गणमान्यजनों ने शोक जताया है। कनीना स्थित उनके आवास पर सोमवार को भी शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। उनके पुत्र एडवोकेट जेपी यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोढा का हाल ही में घटित सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया था। वे अपने सहयोगी दीपक के साथ कनीना से डूंगरवास गांव में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। रेवाड़ी के बालाजी मार्केट के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही स्टेट कैरिज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी कार बस व डीवाडर के बीच में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में राजेंद्र सिंह लोढ़ा गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं चालक दीपक को भी चौटे आई थी। राजेंद्र सिंह लोढ़ा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था जबकि दीपक उपचाराधीन है। माना जा रहा है कि राजेंद्र सिंह लोढा के निधन के बाद कनीना की बुलंद आवाज मंद पड़ गई है। उनके निधन पर सरपंच कृष्ण ककराला, एडवोकेट राजेश कुमार,नरेश कुमार, सुरेंद्र नंबरदार, मनोज यादव, कुलदीप नंबरदार, पार्षद होशियार सिंह, कनीना नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सतीश जेलदार, नगर पार्षद नितेष गुप्ता, विजयपाल चेयरमैन, अशोक कुमार, सुभाष चंद, होशियर सिंह सहित प्रबुद्धजनां ने उनके निधन पर शोक जताया है।
