नगर परिषद के ट्रेक्टर ट्राली द्वारा सड़क पर डाला जा रहा है कुढ़ा आने जानें वाले परेशान

0
  • नगर परिषद द्वारा बनाए गए  अवैध कूड़ा डंपिंग की वजह से लोग परेशान लोगों में सांस की बीमारी होने की आशंका
  • जोहड़ में डाला जा रहा है कुढ़ा जबकि हरियाणा सरकार द्वारा जोहड़ों का किया जा रहा है सौंदर्य करण

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल नगर परिषद प्रशासन ने गांव गढ़ी पट्टी सड़क मार्ग के पास बनाई गई अवैध रूप से  कूड़ा डंपिंग  पर नगर परिषद के ट्रेक्टर ट्राली द्वारा सड़क मार्ग पर ही कूड़ा डाला जा रहा है । जिससे सड़क मार्ग से आने जाने  वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा की इस कूढ़े की वजह से आस पास रहने वाले लोगों को सांस जेसी  बीमारी होने लगी है । इतना ही नही नगर परिषद द्वारा जहां यह कुढ़ा डाला जा रहा है यह एक जोहड़ है जबकि हरियाणा सरकार द्वारा जोहडों का सौंदर्य करण किया जा रहा है जबकि यहां पर जोहड़ को पूरी तरह से कूड़ा डालकर मिटाया जा रहा है। होडल लालपुर सड़क मार्ग पर राबिया पट्टी के समीप नगर परिषद के ट्रैक्टरों द्वारा कूड़े को भरकर   बीच सड़क पर ही डाला जा  रहा है।  शहर निवासी पूर्व चेयरमैन जय सिंह राबिया,लाल सिंह गढ़ी, मास्टर भागमल,पूर्व सरपंच मास्टर मनोहर लाल, अजय सौरोत,मास्टर सरजीत,जिले सिंह गढ़ी , घनश्याम,डाक्टर जयपाल, डाक्टर बिजेंद्र,मोहन सिंह,मोहन सौरोत, आशाराम , श्यामलाल मेहंबर ने जानकारी देते हुए बताया की  राबिया पट्टी के समीप लगभग 3 एकड़ में बनी जोहड़ बहुत पुरानी  है और इस जोहड़ के अंदर होडल नगर परिषद द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। जबकि हरियाणा सरकार द्वारा जोहड़ों का सौंदर्य करण किया जा रहा है। सरकार द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में जोहड़ो का सौंदर्य करण किया जा चुका है लेकिन होडल नगर परिषद द्वारा जोहड़ का सौंदर्य करण करने की बजाय इसके अंदर कूड़ा डालकर जोहड़ को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं नगर परिषद द्वारा यहां पर जो कूड़ा डंपिंग बनाया गया है यह पूरी तरह से अवैध बनाया गया है क्योंकि यहां पर कूड़ा डालने की शहर के बीचों बीच कोई भी अनुमति नहीं दी जा सकती है ।एनजीटी के आदेशों के अनुसार शहर से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर कूड़ा डंपिंग जॉन बनाकर कूड़ा डालना चाहिए लेकिन उसके बाद भी शहर के बीचों-बीच यहां कूड़ा डाला जा रहा है। इसके आसपास रहने वाले लोगों को इस कूड़े के अंदर से उठने वाली बदबू से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस कूड़े की वजह से लोग इस सड़क मार्ग पर सुबह शाम सैर भी नहीं कर सकते हैं घूम फिर भी नहीं सकते हैं। क्योंकि इससे बहुत विषैली दुर्गंध आती है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होती है। इन लोगों ने कहा की इसकी शिकायत कई बार क्षेत्र के नेताओं से नगर परिषद के अधिकारियों से उपमंडल अधिकारी से  कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी यहां पर रोजाना कूड़ा डाला जा रहा है । यह कूड़ा जमीन से कई कई फीट ऊपर पहुंच चुका है जो यहां आस-पास रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा पैदा होने जा रहा है। इतना ही नही कई बार कूड़े के ढेर में आग लगने से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण का एक मुख्य कारण है। इस प्रदूषण की वजह से आसपास के रहने वाले  लोगों के जीवन पर संकट के बादल छा रहे है।  लोगों ने कहा की नगर परिषद द्वारा डंपिंग साइट पर प्रतिदिन 40 से 50 टन कूड़ा डाला जाता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। लोगों में कहा की गांव गढ़ी पट्टी रोड  पर जहां नगर परिषद ने कूड़ा डालने के लिए डंपिंग साइट बनाई है, वह पूरी तरह से खुली है। डंपिंग साइट के चारों तरफ कोई दीवार तक नहीं बनाई गई है। यह कूड़ा पूरी तरह से रोड पर आ जाता है। डंपिंग साइट पर पानी भरने के कारण यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पानी व कूड़ा मिलने से भयंकर बदबू का वातावरण बन जाता है। 

नगर परिषद के ट्रेक्टर चालक 

जब इस बारे मे नगर परिषद के ट्रेक्टर से कूड़ा डालने के लिए आए ट्रेक्टर चालक मुबीन खान से बात तो उसने लड़खड़ाते हुए कहा की उन्होंने रोड पर केवल ट्राली का डाला खोला वह इस कूढ़े को तो अंदर डालेंगे लेकिन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है की रोड पर कीचड़ और कूड़ा पड़ा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *