नए मतदान केंद्र अथवा मतदान केंद्र में बदलाव के लिए पांच जुलाई तक करें आवेदन :- डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को होगा।
नूंह| उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला में मतदान केद्रों के रेशनलाइजेशन की कवायद चल रही है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 630 मतदान केंद्र है। अगर कोई राजनीतिक दल अथवा नागरिक अपना मतदान केंद्र बदलना चाहता है या फिर नए मतदान केंद्र की मांग है, तो इस संबंध में 5 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन तथा डाटा अपडेशन का कार्य 4 जुलाई तक किया जाना है। इसी प्रकार 5 से 15 जुलाई तक मतदान केदो के रेशनलाइजेशन व रिअरेंजमेंट का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूची व फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र की विसंगतियों को दूर करने का कार्य 19 जुलाई तक किया जाएगा। एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जाएगा। 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे व आपतियां लिए जाएगें। 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त को विशेष अभियान तिथि रहेगी। आपत्तियों व दावों का निपटान 19 अगस्त तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को होगा।