धर्म पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी एवं फ़ूड फेस्ट का आयोजन किया गया
- जिले के दर्जनों स्कूलों के विधार्थियों ने अलग- अलग विषयों पर बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी के अलावा खुद के द्वारा तैयार किये गए फ़ूड प्रोड्कट्स पर भी खूब वाहवाही बटोरी
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | धर्म पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विज्ञानं प्रदर्शनी एवं फ़ूड फेस्ट का आयोजन किया जिसमें जिले के दर्जनों स्कूलों के विधार्थियों ने अलग- अलग विषयों पर बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी के अलावा खुद के द्वारा तैयार किये गए फ़ूड प्रोड्कट्स पर भी खूब वाहवाही बटोरी। इस दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला और जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों द्वारा तैयार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मोके पर स्कूल के चैयरमेन पवन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का भी फूल मालाओं से स्वागत किया। धर्म पब्लिक स्कूल के आयोजित साइंस एग्जीबिशन में चंद्रयान 3,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी,वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, ह्यूमन हार्ट, ट्रैफिक लाइट मॉडल, जंक फ़ूड, हेल्दी फूड, फ्रुट नेम फलावर नेम, पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, लेयर ऑफ सॉइल, वाटर प्रीफायर मॉडल लगाया गया और बच्चों द्वारा उस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। साइंस प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद दीपक मंगला ने कहा की बच्चों द्वारा बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी बनाई है जिससे न केवल इन्हे बनाने वाले छात्र प्रोत्साहित हुए है बल्कि अन्य जो छात्र छात्रा अन्य स्कूलों से आये हैं उन्हें भी आत्मविश्वास मिला है। जिन बच्चों ने अबकी बार इस तरह के आयोजन में हिस्सा नहीं लिया वो आगे जब भी कहीं कोई ऐसा आयोजन होगा उसमें जरूर प्रतिभागी बनेंगे। विधायक ने कहा की ऐसे आयोजन समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिल सके। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत ने कहा की बच्चों द्वारा विज्ञानं प्रदर्शनी का बेहतरीन कार्यक्रम किया है प्रत्येक स्टूडेंट ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी बनाई है जिसके लिए सभी छात्र और स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है।