धरना स्थल पर पहुंचे पटवारी कानून को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल

0

3 तारिक से वेतन में बढ़ोतरी को लेकर पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन धरना प्रदर्शन जारी।

city24news@अनिल मोहनिया
नूंह | द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल आज नूंह के पुराने तहसील कार्यालय में धरना स्थल पर पहुंचे। हरियाणा में वेतन बढ़ोतरी न होने से नाराज पटवारी व कानूनगो तीन जनवरी से सांकेतिक हड़ताल पर हे। आज धरने का आठवां दिन है। धरना स्थल पर दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल के पहुंचने से धरने पर बैठे कर्मचारियों में काफी जोश देखने को मिला। प्रदेश अध्यक्ष जयवीर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जो वेतनमान की घोषणा की थी वह सही तरीके से लागू नहीं कि हे। सरकार द्वारा पिछले दिनों की गई वेतनमान वृद्धि की घोषणा को सही तरीके से लागू करे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है पटवारी-कानूनगो के बढ़ाए गए वेतनमान को 1 जनवरी 2016 से नोटिफिकेशन व 25 जनवरी 2023 से वास्तविक रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों को दूर करने, राजस्व पटवारी की नई भर्ती करने तथा विभागीय परीक्षाएं समय पर करवाई जाए। जयवीर चहल ने कहा कि वे नहीं चाहते की हड़ताल की वजह से आम जनता परेशान हो। लेकिन जो भी दिक्कत आ रही है उसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *