दो विभागों के बीच फंसा पेच : टूटी सडक पर आए दिन घटित हो रहे हादशे

0
  • महेंद्रगढ स्टेट हाईवे 24 पर उन्हाणी के समीप रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन से टूटी सडक पर आए दिन घटित हो हादसे
  •  नहर विभाग के अधिकारी नहीं करवा रहे पुलिया की रिपेयर तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जानबूझकर नहीं कर रहे सडक को दुरूस्त

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही करीब 25 किलोमीटर लंबी रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी को नहर विभाग के अधिकारियों ने करोडों रूपये की लागत से भले ही आरसीसी पक्का कर दिया है लेकिन उन्हाणी के समीप रिसावग्रस्त पुलिया की रिपेयर तक नहीं की गई है। जिससे आए दिन सडक हादसे घटित हो रहे हैं। टूटी सडक पर महेंद्रगढ से कनीना की ओर बिल्डिंग मैटीरियल लेकर जा रहा एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बडा हादसा होते बाल-बाल बच गया। पिछले दो दिन से इसे ठी करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सड1क जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। यहां पर लगता है दो सरकारी विभागों के बीच पेंच फंस गया है। नहर विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जानबूझकर क्षतिग्रस्त सडक को दुरूस्त नहीं करवा रहे हैं। जिसके चलते टूटी सडक के कारण आए दिन सडक हादसे घटित हो रहे हैं। हाल ही में इस बारे विजय कुमार की ओर से मुख्यमंऋी को शिकायत की गई थी जिस पर नहर विभाग के अधिकारियों ने पुलिया निर्माण का एस्टीमेट भेजने की बात कहकर पल्ला  झाड लिया। विभाग की ओर से 1,49,11,462 रूपये का एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा है। जबकि इससे पूर्व इन अधिकारियों की ओर से रजबाहे को आरसीसी करने के बाद उसी एस्टीमेट-बजट में रिसावग्रस्त साइफन को दुरूस्त किए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा था। लेकिन उन्हाणी के समीप पिछले लंबे समय से रिसावग्रस्त पुलिया का कोई समाधान नहीं किया जा सका है जिससे सडक़ में गड्ढे बन रहे हैं जो सडक़ हादसों को बढावा दे रहे हैं। यहां पर छोटे-बडे दर्जनों हादसे घटित हो चुके हैं। नहर में जब-जब पानी चलता है तब लीकेज का पानी वाहनों के आवागमन से दूर तक फैल जाता है। नहर विभाग के अधिकारी अनजान बने बैठे हैं तो लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेवारी से बच रहे हैं;जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *