दो वांछित अपराधियों को अलग-अलग मामलों में किया काबू।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूह जिला पुलिस ने एक बार फिर अपनी प्रभावी कार्यवाही से दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वांछित अपराधियों को दबोच लिया है। फिरोजपुर झिरका और पिनंगवा थाना पुलिस की टीमों ने समन्वय के साथ ये सफलताएं हासिल की जिससे अंतरराज्यीय और जिले के अन्य मामलों में न्याय की प्रक्रिया को गति मिली है।

पहली कार्रवाई में फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम ने राजस्थान के इनामी आरोपी अतर उर्फ अत्ति पुत्र कासम निवासी वार्ड नंबर 3, फिरोजपुर झिरका जिला नूह को हिरासत में लिया। यह आरोपी राजस्थान के चोपानकी थाना जिला भिवाड़ी मे अवैध शराब के मामलें में दर्ज एफआईआर के तहत वांछित था। आरोपी पर 20 जून 2022 को 2,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद संबंधित पुलिस टीम चोपानकी को सूचित कर दिया गया है।

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में गुरुग्राम के फरार आरोपी अजरुद्दीन पुत्र जर्रा निवासी लाहाबास को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। अजहरुद्दीन पर गुरुग्राम के थाना सेक्टर 53 में वर्ष 2020 में चोरी का एक मामला दर्ज था। जिसमें अब तक यह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को गुरुग्राम पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *