दो दिन से परेशान मरीजों को मिली राहत

0

कनीना के सरकारी अस्पताल में मरीजों की जांच करते दंतक सर्जन डॉ.जितेंद्र मोरवाल अन्य।

चिकित्सकों की हडताल के चलते दंतक सर्जन ने कनीना अस्पताल में ओपीडी

city24news@ सुनील दीक्षित 
कनीना | एमबीबीएस चिकित्सकों की हड़ताल के चलते उप नागरिक अस्पताल कनीना में शुक्रवार को दंतक सर्जन डॉ.जितेंद्र मोरवाल ने सामान्य ओपीडी की। जिससे आने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली। सिविल सर्जन डॉ.रमेश चंद आर्य के दिशानिर्देशन में दंतक सर्जन द्वारा मरीजों की जांच कर दवा दी गई। डॉ. मोरवाल ने अस्पताल प्रभारी के कार्य का निर्वहन करते हुए जनहित को ध्यान में रखकर कार्य किया। उनके साथ डॉ.विनय कुमार एएमओ तथा डॉ.नेहा एचएमओ भी कार्य करते रहे। आपातकालीन सेवा के लिए डॉ.तमन्ना भी मुस्तैद रही। सीएमओ द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था से मरीजों को कोई परेशानी पेश नहीं आई। विदित रहे कि सरकार से मागों को लेकर अस्पताल के एमओ पिछले दो दिन से हडताल पर हैं। जिसके चलते अस्पताल में ओपीडी नहीं हो रही थी। जिला के प्रवर चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिसका मरीजों को लाभ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *