दो दिनों से क्षेत्र में बढ़ी ठंड,ठंड बढ़ने से फसलों को होगा फायदा  

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | क्षेत्र  में दो दिनों से ठंड में अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया । कहां एक तरफ ठंड ने लोगों की ठिठुरन बढ़ दी है तो वही ठंड पड़ने से किसानों की फसलों को फायदा होगा । अजय,जयपाल,घनश्याम,मेघश्याम ,पंडित श्याम,जीतराम नामक किसानों ने कहा की अबकी बार  देरी से ठंड पड़ी है और गेहूं की फसल को  ठंड पड़ना बहुत जरूरी होता है तभी गेहूं की फसल अच्छी होगी । किसानों ने कहा की जैसे जैसे ठंड पड़ेगी तो फसलों को काफी फायदा मिलेगा !  किसानों का साफ तौर पर कहना है कि अगर इस समय बारिश होती है तो सोने पे सुहागा साबित होगी। इस समय बारिश हमेशा ही फसलों के लिए लाभदायक होती है ! बारिश और ठंड बढ़ने से फैसले काफी अच्छी होंगी और पैदावार भी ज्यादा होगी ! पिछले दो तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है और आसमान में बादल छाए हुए है ! वहीं बारिश पड़ने से ठंड भी  ज्यादा बढ़ जाएगी  ।  किसानों ने कहा है कि इन दिनों में  बारिश कभी भी फसलों के लिए नुकसानदायक नहीं होती बल्कि लाभदायक होती है ! बारिश पड़ने से फसलें काफी अच्छी होंगी और पैदावार भी ज्यादा होगी ! वहीं जब इस बारे में कृषि विभाग के अधिकारी घनश्याम पांडे से बात की तो उन्होंने  कहा की यह ठंड किसानो के लिए सोने पर सुहागा साबित होती है क्यों की बिना ठंड के किसान की फसल अच्छी तरह से नहीं बढ़ती है। उन्होंने कहा की अगर इस समय बारिश और हो जाए तो फसल के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा  कि बारिश को देखकर ही फसल को पानी लगाए ।  आजकल किसान खुद जागरूक है और मौसम को देखकर ही फसल को पानी लगाते है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *