देसी कट्टा व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | क्राइम ब्रांच हथीन की टीम ने कोट गांव से एक युवक को चोरीशुदा मोटरसाइकिल व एक अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन क्राइम ब्रांच के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल कोट गांव के बस अड्डा पर मौजूद था कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि सिरसबास निवासी कैफ खान के पास अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल रखता है। जोकि इस समय नायरा पैट्रोल पंप के पास खडा है । उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर जाकर रेड की तो एक युवक पुलिस पार्टी को देख मोटरसाइकिल को छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे दौड कर काबू किया। और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैफ खान पुत्र हक्कू निवासी सिरस बास थाना पुन्हाना जिला नूंह बताया। उन्होंने बताया कि उक्त युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ तथा मोटर साइकिल को चेक किया तो उसके आगे पीछे कोई नंबर नहीं मिला तथा मोटरसाइकिल के इंजन नंबर तथा चेसिस नंबर नोट कर तो साइबर की मदद से चेक किया तो उपरोक्त मोटरसाइकिल मुकदमा नंबर 857/23 थाना शहर पलवल में चोरी शुदा पाई गयी। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद अवैध देसी कट्टा व चोरीशुदा मोटरसाइकिल पुलिस कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित थाना बहीन में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।