देश को आत्मनिर्भर बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा

0
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी बात का दिखाया लाइव कार्यक्रम
  • स्टॉलों का बारीकी से किया अवलोकन, विकसित भारत का दिलाया संकल्प

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत वर्ष पूरी तरह से विकसित व आत्मनिर्भर के सपने को साकार करेगा। विधायक दीपक मंगला बुधवार को हसनपुर खंड के गांव शोरू का नगला में विकसित भारत यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 में देश पूरी तरह से आत्मनिर्भर और विकसित हो। इसके लिए सभी जन मानस का योगदान अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई। इसी क्रम में खंड हसनपुर के गांव गांव फाटस्कोनगर में गांव की सरपंच गीता, हथीन खंड के गांव स्यारौली व महलुका में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर, बडौली खंड के गांव चांदहट व गुरवाडी में पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, होडल खंड के गांव पालरी भूपगढ में एसडीएम रणवीर सिंह,  होडल खंड के गांव सोलाका में अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से किए गए संवाद का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देश को विकसित बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवा पीढ़ी की है, उनको सभी प्रकार के नशे से दूर रहना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना हैं कि उनके लिए सबसे पहले युवा, महिलाएं, खिलाड़ी और किसान है। यह देश के विकसित होने का ही प्रमाण है कि लोगों को पहले से कहीं अधिक बेहतर ढंग से शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन की सेवाएं मिल रही हैं। देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है और गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ अविलंब दिया जा रहा है। किसान को फसल का उचित दाम मिल रहा है। देश के विकास में सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा। सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। रथ यात्रा के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन भेंट किए। इसके साथ-साथ विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, कलाकारों, खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
विभागीय स्टॉलों पर दी जा रही है योजनाओं की जानकारी
रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, क्रीड, आयुष विभाग, बैंक, समाज कल्याण, खाद्य एवं आपूर्ति आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई, जिसमें विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जनहित व किसान हित की योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर में लोगों  के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाइयां दी।
कार्यक्रमों में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र कुमार, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, महलुका सरपंच तारीफ हुसैन, गुरवाडी सरपंच हरेंद्र, सोलाका सरपंच हंसराज, तैय्यब हुसैन, चांदहट सरपंच सपना, पालरी भूपगढ से आनंद, सीआरपी दीपीका, स्यारौली के सरपंच चरण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *