देखरेख व साफ-सफाई के अभाव में गुढा केमला आरयूबी की दीवारें जर्जर
-बरसाती पानी से रेत-मिट्टी व झाड-बोझों को मिल रहा बढ़ावा
-रेलवे स्टेशन भवन के हालात भी खराब, रंग-पेंट व लाइट की दरकार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | रेवाड़ी-बीकानेर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर गुढा केमला स्टेशन के पास 2013 में क्रॉसिंग फाटक संख्या 89 पर बनाए गए रेलवे अंडर ब्रिज, आरयूबी की हालत जर्जर होने लगी है। कमोबेश यही हालत रेलवे स्टेशन भवन व प्लेटफार्म की बनी हुई है। जहां की दीवारें रंग-रोगन का इंतजार कर रहीं वहीं रेलयात्रियों के टॉयलेट, पेयजल, बैठने की सीटों का अभाव बना हुआ है। जिसे लेकर यात्री एवं वाहन चालक चिंतित हैं। बता दें कि 89 क्रॉसिंग फाटक पर बने इस ब्रिज के बनने के बाद टीन शेड व लाइट लगाना तो दूर की बात इसकी साफ-सफाई व रंग-पेंट तक नहीं की गई। आरयूबी के तल में रेत-मिट्टी जमा हो गई है। नतीजतन यहां पर बरसात के समय झाड-बोझे उग जाते हैं जिसकी कटाई न होने से आरयूबी की आरसीसी दीवार से रोडियां गिरने लगी हैं। मार्ग पर गिर रही रोडियां हादसों को बढ़ावा दे रही हैं। इसके अलावा आरयूबी से बरसाती पानी निकासी के लिए बनाए गए ‘डीप बोर’ के चैंबर से लोहे का जाल गायब हो गया। समय-समय पर उचित देखरेख नहीं होने के चलते आरयूबी की दीवारें कटने लगी हैं। जिनकी समय रहते मरम्मत नहीं किए जाने से हादसा घटित हो सकता है। ग्रामीणों एवं वाहन चालक राजीव यादव, राजकुमार, सुनील कुमार, मनोज यादव, सुधीर यादव, मुकुल ने रेलवे के अधिकारियों से आरयूबी की मरम्मत व साफ-सफाई करने की मांग की है।
इस बारे में दक्षिण पश्चिम रेलवे बीकानेर के डीसीएम भूपेश यादव ने बताया कि जल्द ही टीम भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा और टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद शीघ्रता से ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
