बाघोत को मिला एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, 40 गांवों को फायदा

0
  • डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयास से बाघोत को मिला 152डी पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, 40 गांवों को सीधा फायदा
  • 4 को धरने पर पहुंचे डिप्टी सीएम, 8 को चंडीगढ़ मिले ग्रामीण, अब 17 जनवरी को गडगरी से दिलवाई मंजूरी, बाघोत में होगा एंट्री व एग्जिट प्वाइंट

city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग-152डी पर बाघोत के पास एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट (आवागमन कट) की मंजूरी मिल गई है। इससे बाघोत में 311 दिन से धरना दे रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, चार जनवरी को धरना स्थल पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी और 152-डी पर कट होने की पूरी बात को समझा था। इसके बाद धरना देने वाले ग्रामीणों को चंडीगढ़ आने का न्यौता दिया था ताकि प्रदेश स्तर पर इसका रास्ता निकाला जा सके। ग्रामीण भी चार दिन बाद आठ जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचे और वहां डिप्टी सीएम से मुलाकात की। वहां पीडब्ल्यूडी विभाग एवं एनएचआई के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। पूरी प्रक्रिया से अवगत होने के बाद बुधवार डिप्टी सीएम केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बाघोत कट नहीं होने से हो रहे नुकसान और कट होने के जनहित फायदों से अवगत करवाया। इसके बाद नितिन गडकरी ने 152डी पर बाघोत के पास एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट बनाने की मंजूरी दी। इससे सीधे तौर पर करीब 40 गांवों को फायदा मिलेगा। सबसे बड़ी बात, धार्मिक आस्था का केंद्र बाघोत धाम में भगवान शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भी अब आसानी से दूसरे जिले के लोग 152डी मार्ग से पहुंच सकेंगे।

बाघोत में 152डी पर कट की मांग को लेकर कई गांवों के ग्रामीण कई महीनों से धरने पर बैठे थे। जब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का दो दिवसीय दौरा जिला में तय हुआ तो उनके समक्ष कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा उठाया। जनहित से जुड़े इस कार्य के लिए डिप्टी सीएम चार जनवरी की शाम धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। फिर उन्हें आश्वासन दिया कि आपका यह कार्य करवाने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। धरने से जुड़े कुछ लोग चंडीगढ़ आए वहां अधिकारियों को बुलाकर समाधान निकाला जाएगा। डिप्टी सीएम की ओर से मिले इस न्यौते को धरना देने वाले लोगों ने कबूला और चार दिन बाद आठ जनवरी को चंडीगढ़ जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव की अगुवाई में पहुंचे। वहां डिप्टी सीएम ने इन लोगों के सामने ही पीडब्ल्यूडी व एनएचआई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर और विचार विमर्श किया। 

इसके बाद 17 जनवरी बुधवार को डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बाघोत कट को लेकर मजबूती से पक्ष रखा। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय सड़क मंत्री ने बाघोत में कट की डिमांड पूरी करने की मंजूरी दी। इस मंजूरी के बाद जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव व अटेली हलका अध्यक्ष कुलदीप कलवाड़ी के साथ-साथ धरना कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन, संयोजक महिपाल नंबरदार, सरपंच दलबीर सिंह चिड़िया, सरपंच पंकज खेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश झाड़ली, सरपंच प्रतिनिधि बलवानसिंह छितरोली, सरपंच जीतराम मोहनपुर, डा. लक्ष्मण यादव सेहलंग सहित बाघोत के आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *