*दुष्यंत चौटाला ने अपने कार्यकाल में दी मेवात को फैक्ट्रियां और भाजपा दे रही है बूचड़खाने: प्रदेशाध्यक्ष रमेश कटक* 

0

-*ताऊ देवीलाल की तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिया एससी समाज को सम्मान: प्रदेशाध्यक्ष रमेश खटक* 
 -*सत्तासीन कार्यकाल में दो एससी सैल के मंत्री बनाए* 
 -*आज एससी समाज को पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के साथ खड़े होने की आवश्यकता* 
– *पिछड़ा वर्ग और किसान प्रकोष्ठ की भी गुरुवार हुई मीटिंग: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन* 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | जेजेपी पार्टी कार्यालय नूंह की रविवार को एससी सैल की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें जेजेपी के एससी सैल प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक में शिरकत की। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष रमेश खटक ने कहा कि जहां ताऊ देवीलाल ने अपने समय में एससी समाज को पूरा सम्मान दिलाया। वहीं सत्तासीन रहते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी एससी समाज को पूरा सम्मान दिया।पिछले कार्यकाल में अपने 10 विधायकों में दो एससी सैल के मंत्री बनाए और चैयरमैन भी बनाया। सत्तासीन रहते हुए उन्होंने मेवात में एटीएल जैसी बडी कंपनियां स्थापित की। जिससे मेवात के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। लेकिन आज भाजपा सरकार विकास के नाम पर सिर्फ बूचड़खाने मेवात को दे रही है। जिससे यहां के लोगों का जीना भी दुर्लभ हो गया है। अब समय की आवश्यकता है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के हाथ मजबूत करें। जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि गुरुवार को भी जिला जेजेपी पार्टी कार्यालय नूहँ में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं किसान प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक की गई थी। जिसमें पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष राजेश सैनी एवं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश दुवारका एवं प्रदेश प्रभारी धर्मपाल सिंह प्रजापति पूर्व एक्शन ने भी शिरकत की। मिटिंग में किसान व पिछड़ा वर्ग जोडो अभियान के तहत मिशन 2029 कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई थी।जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल ने बताया कि एससी प्रकोष्ठ की मीटिंग में नूहँ हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद,साकिर खान सालाहेडी, राहुल सरपंच, समय सिंह, मोती सिंह, डाक्टर सागर पंवार, जिला प्रचार सचिव नाजिश इंजीनियर, मोहम्मद नसीम,तालिम खान बसई, हाजी ख़ुर्शीद अहमद, आज़ाद भूदर, सहाबूद्दीन, जमील ठेकेदार, हामिद ठेकेदार, कालू समेत अनेक पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *