दीक्षा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर छात्रों ने खेल कूद मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी खेल दक्षता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पल्ला थाना एसएचओ सत्य प्रकाश मौजूद रहे।
कबड्डी, खो-खो व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में पहली कक्षा से प्रथम दिव्या, दूसरे पर मनीषा व तृतीय स्थान पर प्रिया रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग में क्रमश: आतिफ, जय व आर्यन रहे। दूसरी कक्षा में अयान अली, मयंक राणा व आर्यन शर्मा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में आकृति, राधिका व अवनी ने अपनी जीत दर्ज की।
एसएचओ सत्यप्रकाश ने सीधे संवाद करते हुए कहा कि नशे की लत से दूर रहना चाहिए।साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के साथ कुछ समय बिताने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट करके हरित संरक्षण का संदेश दिया। समारोह से पूर्व विद्यालय स्टाफ व छात्रों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिल्ली में दिवंगत हुए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी।
