दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

0

city24newsरोबिन माथुर 

हथीन| गांव मडकोला स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सत्र 2023 का एक दिवसीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रधानाचार्य डॉ. प्रताप सिंह चेची ने फीता काटकर किया। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ी प्रतिष्ठा से नहीं, बल्कि अपने प्रदर्शन से समाज को जवाब देना सीखें। इस प्रकार के खेल आयोजन समाज में लैंगिक समानता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो कि हमें अनुशासित जीवन जीने का तरीका बताता है। खेलों की हमारे जीवन में अहम भूमिका होती है इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है इसलिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलने के लिए प्रोत्साहन किया जिससे संस्थान के छात्रों ने उक्त खेल में बढ़-चढ़कर व उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है  खेलों से ना केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास में भी खेलों की अहम भूमिका होती है  इसलिए छात्रों को अपने जीवन में खेलों को आवश्यक रुप से अपनाना चाहिए और लाभ प्राप्त करना चाहिए। 

प्रतियोगिता मे पहला मैच राधिका  व रेनू डीएमएलटी ब्रांच व प्रियंका और दीपिका डीएमएलटी ब्रांच के बीच हुआ जिसमें प्रियंका और दीपिका विजयी घोषित की गई। वही फाइनल मुकाबला प्रियंका और दीपिका डीएमएलटी ब्रांच व स्वेता और मोनू कंप्यूटर ब्रांच के बीच खेला गया, प्रियंका और दीपिका डीएमएलटी ब्रांच विजेता घोषित हुई। प्रधानाचार्य ने बताया कि कल वॉलीबॉल की इंटर ब्रांच प्रतियोगिता संस्थान में आयोजित की जाएगी जिसमें छात्र बढ़-कर कर हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि संस्थान में सेमेस्टर का पाठ्यक्रम व कक्षाएं समाप्ति की ओर है सेमेस्टर की परीक्षाएं जल्दी ही शुरू हो जायेंगी। इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान के कई छात्राओं को एआईसीटीई की तरफ से 50-50 हजार की स्कॉलरशिप मिली है जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई है प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची व साथ मे उपस्थित प्रेसिडेंट स्पोर्ट अनूप सिंह यादव, एचओडी कंप्यूटर मोहनलाल, कार्यालय उपाधीक्षक महेंद्र सिंह और बाबूलाल ने विजेता छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *