दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आधा दर्जन वाहन भिड़े
कोहरे का कोहराम -दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आधा दर्जन वाहन भिड़े दो परीक्षार्थियों की मौत
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | शनिवार की सुबह कोहरे के कोहराम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दो लोगों की जान ले ली। हादसा नाहारिका गांव के समीप हुआ। यहां कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकरा गए जिनमें 11 लोग घायल हो गए और दो परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई। दो दिन के भीतर सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इससे पहले चित्तौड़ा गांव के दो भाई व अहमदबास के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। लगातार हुई दुर्घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी हुई है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान हर्ष सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी, अंजली सैनी पुत्री धर्मचंद निवासी सोहना जिला गुरुग्राम के रूप में बताई है। हर्ष सैनी, अंजली सैनी और उसके अन्य साथी अलवर में किसी परीक्षा में भाग लेने जा रहे थे। लेकिन हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि शनिवार की तड़के सुबह से ही समुचित क्षेत्र में भारी कोहरे की चादर से ढक गया। यही कोहरा हादसे का सबब बना। मृतकों के स्वजनों की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि अंजली, हर्ष सहित चार अन्य लोग एक कार में सवार होकर अलवर में परीक्षा देने जा रहे थे। लेकिन जब वे एक्सप्रेस-वे स्थित गांव नाहारिका पहुंचे तो यहां सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार अंजली और हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना के कुछ समय बाद इसी मार्ग पर 9 से 10 वाहन कोहरे के विजिबिलिटी कम होने पर टकरा गए इनमें आठ लोग घायल गए जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की घोर लापरवाही सामने आई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।