दिल्ली पब्लिक स्कूल ने किया टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन
city24news@ब्यूरो
बल्लबगढ़ | दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में जीनियस टैलेंस सर्च (2024-25) का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद जिले के अलग-अलग स्कूलों के 2264 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों शामिल हुए। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी तथा प्रश्न पत्र में विद्याथिर्यों के स्तर के अनुसार गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्पयूटर्स एवं मेंटल एबिलिटी के प्रश्नों को स्थान दिया गया।
इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मंच प्रदान करना था, जिसके जरिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर ये विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं एवं विद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में अपनी प्रतिभा को और भी निखार सकता है।
स्कूल के प्रो- वाइस चेयर एस.पी-लाल ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ दी । उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के ज़रिए विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। कहीं न कहीं यह स्कॉलरशिप उन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए वरदान साबित होती है, जो विशेष योग्यता तो रखते हैं, परन्तु धन के अभाव में उत्तम शिक्षा से वंचित रह जाते है और उनकी प्रतिभा छिपी रह जाती है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 आरती ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ हर वर्ष जी.टी.एस.ई. परीक्षा आयोजित करवाता है और इसी परीक्षा के ज़रिए उन्हें कई ऐसे होने विद्यार्थी मिले, जिन्हें दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ ने स्कॉलरशिप प्रदान की । इन विद्यार्थियों ने विद्यालय से सफलतापूर्वक बारहवीं की परीक्षा पास की और आज वे देश के प्रतिष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियिरिंग संस्थानों जैसे एम्स, आइ.आइ.टी., एन.आइ.टी. आदि से आगे की शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े रहे।