दान उत्सव नूंह की पंचायतों में बिखरी खुशियां।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह की 18 पंचायतों में अनुभूति समिति के सिविक फैलो ने दान उत्सव के मौके पर एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव के लोग, युवा, सरपंच, महिलाएं, स्कूल के शिक्षक और बच्चे, साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम का हर पल आनंद और सीख से भरा रहा।
सुबह से ही पंचायतों और स्कूलों में उत्साह और रौनक देखने को मिली। सिविक फैलो ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाना बनाना, सिलाई सीखना जैसी गतिविधियां आयोजित की। कुछ गांववासियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों के लिए फल, चार्ट पेपर, पेन-पेंसिल, तथा आंगनवाड़ी में पानी के लिए कैम्पर दान किए।
पंचायत के सरपंच, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुभूति टीम के सभी साथियों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पंचायत में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का अवसर प्रदान करते हैं और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी यह उत्सव इसी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।
दान उत्सव के इस पावन अवसर पर गांव के बुजुर्गों, शिक्षक, सरपंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी के सहयोग और सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष और अविस्मरणीय बना दिया।