दयालपुर में ऑफिसर अभिजीत सराव का अभिनंदन समारोह किया

0
  • अभिजीत से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए:- प्रधान सन्तसिहं हुड्डा 

city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | गांव दयालपुर में ग्राम पंचायत दयालपुर व सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने प्रशिक्षण पूर्ण करके आएं गांव के युवा अभिजीत सराव उर्फ तुषार वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर का अभिनंदन समारोह आयोजित कर स्वागत व अभिनंदन किया। समारोह में गांव के सरपंच मास्टर गुल्लू व सन्तसिहं हुड्डा अध्यक्ष -जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद, समाजसेवी निशांत हुड्डा, समाजसेवी निखिल बीसला ने अभिजीत को पुष्प गुच्छ भेंट कर व शांल ओढ़ाकर सम्मानित कर मिठाई खिलाकर बंधाईयां व शुभकामनाएं देकर उनकी माता हरजीत कौर व पिता मास्टर मुनेशपाल सराव को भी मिठाई खिलाकर बंधाईयां दी।इस अवसर पर गांव के सरपंच मास्टर गुल्लू ने कहा कि अभिजीत ने गांव दयालपुर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि अभिजीत से युवाओं को प्रेरणा लेकर मेहनत कर अपना जीवन कामयाब बनाना चाहिए। अभिजीत ने सीडीएस से वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन कर मिसाल कायम की है। गांव दयालपुर व ग्रामीण क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस मौके पर मुख्य रूप से गांव के सरपंच मास्टर गुल्लू, सन्तसिहं हुड्डा अध्यक्ष:-जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद, महासचिव सुभाष गहलोत, सचिव देवीचरण वैष्णव, समाजसेवी निशांत हुड्डा, समाजसेवी निखिल बीसला, मास्टर मुनेशपाल, बीरेंद्र सराव, पदम सिंह सराव, मास्टर महेंद्र, गोली, ओमवीर, कुनाल,दीपक सराव, उपाध्यक्ष डाक्टर प्रवेश लाम्बा, सुरेन्द्र बांकुरा, सुनील शास्त्री, सुंदर तेवतिया, समाजसेवी अमरदीप डागर अन्य सामाजिक संस्था के पदाधिकारी व गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *