तीन राज्यों में मंत्री रहे मरहूम चौo तय्यब हुसैन की पत्नी स्व: जमीला बैगम के निधन पर परिवार को सांत्वना देने पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री चौo भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रमुख हस्तियाँ

0

भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नूँह निवास पर राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों का लगा रहा ताँता 

देश के एकमात्र राजनेता जो तीन राज्यों में मंत्री रहे पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बैगम के निधन के बाद मंगलवार को नूँह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के निवास पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष नेता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पंहुचे। उन्होंने सबसे बड़े सुपुत्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन, चौधरी फजल हुसैन, श्रीमती जाहिदा खान पूर्व मंत्री, श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट व चौधरी ताहिर से मिलकर सांत्वना दी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक राव दान सिंह, विधायक आफताब अहमद, विधायक मौo इलियास, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, पूर्व विधायक शहीदा खान, इसराईल कोट आदि कांग्रेसी नेता भी रहे। 

भूपेन्द्र हुड्डा ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व: जमीला बैगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी व जनसेवा करने वाली महिला थी। उन्होंने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया। वे हमेशा जरूरतमंद लोगों, बेसहाराओं व मजलूमों की मदद करने में अग्रणी रहती थी। उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को पढा लिखाकर बहुत काबिल बनाया है जिसकी बदौलत उनका एक बेटा चौधरी ज़ाकिर हुसैन तीन बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक बनकर मेवात क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा है। उनकी बड़ी बेटी जाहिदा खान राजस्थान सरकार में दो बार मंत्री रह चुकी हैं। उनका पूरा परिवार मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी की जनसेवा कर रहा है। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक की माता श्रीमती जमीला बैगम को सोमवार को हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ नूँह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सुपुर्द-ए-खाक़ किया था। उनकी तदफीन (दफनाने) में सभी राजनैतिक दलों के नेता, समाजसेवी, उलेमा हज़रात, वकील साहिबान आदि ने शामिल होकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की थी। स्व: जमीला बैगम के निधन से मेवात ईलाका ही नहीं बल्कि राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में शौक का माहौल है। वे ऐसे घराने से ताल्लुक रखती हैं जिनकी पूरे देश में एक अलग ही पहचान है।   

सोमवार को सुबह मरहूमा जमीला बैगम की मग़फ़िरत के लिए उलेमा हज़रात ने दुआएँ करवाई जिसमें सैंकड़ों उलेमाओं, ईमामों व प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। 

खबर लिखे जाने तक सोमवार को भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन व उनके परिवार को सांत्वना देने पूर्व मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय सिंह यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी, मोर्चा के महाराष्ट्र के प्रभारी एस एम अकरम, डाॅo असलम खान, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौo आज़ाद मौo, पूर्व विधायक भाई नसीम अहमद, पूर्व विधायक शहीदा खान, जिला प्रमुख जान मौहम्मद, सुरेन्द्र सिंह पंटू उजीना, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जावेद अहमद सोहना, श्रीमती ताहिरा अजमत, भाजपा नेता हबीब हवननगर, सतबीर खटाना, श्री बेगराज, धर्मपाल सिंह, तरसेम गर्ग, नेहा खान, हरीश शर्मा बाॅबी, संजय गर्ग बिट्टू, नेहा खान, देवी सिंह प्रधान ईंडरी आदि के अलावा सैंकड़ो उलेमा हज़रात, ईमाम साहिबान व अन्य सैंकडो गणमान्य व्यक्तियों ने पंहुचकर मरहूमा जमीला बैगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा परिवार को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *