तावडू थाना सदर क्षेत्र के गांव घुसपैठी की पहाड़ी में जली हुई हालत में मिली अज्ञात डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को इलाका थाना सदर तावडू के अंतर्गत गांव घुसपैठी की पहाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी जली हुई अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना सदर तावडू की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस द्वारा मौके पर फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामला दुर्घटना का है या किसी आपराधिक घटना से जुड़ा हुआ है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात शव की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
