तब्लीगी जलसे की कामयाबी के लिए चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने दी इंतजामिया कमेटी को मुबारक़बाद

मेवात क्षेत्र का आपसी भाईचारा पूरी दुनिया में है अनूठी मिसाल: ज़ाकिर हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने सोमवार को नूँह जिले के फिरोजपुर झिरका में ऐतिहासिक व अभूतपूर्व तब्लीगी जलसे की शानदार कामयाबी के लिए जलसे की पूरी इंतज़ामिया कमेटी व इसमें सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं और सभी धर्म-मज़हबों के लोगों का शुक्रिया जताते हुए मुबारकबाद दी।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन इन्तज़ाम व सहयोग किया गया, जिसके लिए उनका व जिला प्रशासन का तहेदिल से शुक्रिया व आभार।
तब्लीगी जलसे में सभी धर्म-मज़हब के लोगों ने हर तरह से पूरा सहयोग करके एक बार फिर से साबित कर दिया है कि मेवात क्षेत्र का आपसी भाईचारा पूरे देश में एक अनूठी मिसाल है।
हज़रत मौलाना मौo साद साहब ने पूरी दुनिया में अमन-चैन व देश की तरक्की के लिए दुआएँ कराईं। जलसे में लगभग 15 लाख लोग शामिल हुए।