डोनर्स क्लब ने रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक सुरक्षा का दिया संदेश

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने लघु सचिवालय हथीन में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने अभियान की शुरुवात कर आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी अपने वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप जरुर लगाये और सुरक्षित घर पहुंचे और साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करे। भारत में कोहरे के चलते हर रोज सड़क हादसों में लोगों की लगातार मौत हो रही है। विकास मित्तल ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कि 75 फीसदी सड़क हादसे चालक की गलती से होते हैं। इसलिए वाहन चलते रोंगटर्न, अवरस्पीड, रैश ड्राइविंग, सेल फोन ऑन रोड आदि पर कंट्रोल रखें। साथ सीट बेल्ट का उपयोग करें। क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए मार्ग पर चलते समय यातायात नियमों का सही से पालन करने पर विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है। रिफ्लेक्टर टेप व यातायात चिन्हों की जानकारी न होने के कारण हाईवे पर प्रतिदिन दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।  

कार्यक्रम के संचालन में एसएचओ हथीन मुकेश कुमार, सुनील कुमार, अतर सिंह, अशोक कुमार, बलजीत, सीमा देवी, अनिल कुमार , बलजीत, वेदराम, रुद्र मित्तल आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *