डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश करते हुए बच्चों को बांटे कंबल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डा. सुशील कुमार गर्ग तथा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा गुप्ता आज वीरवार को दीपालया चिल्ड्रन होम का निरिक्षण किया तथा यहां पर निवासरत बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए वरुण बेवरेजेस के सहयोग से नि:शुल्क कंबल वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर विशेष उत्साह व खुशी देखने को मिली। कंबल पाकर बच्चों ने भी सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने कहा कि समाज के वंचित और जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसे प्रयास न केवल उन्हें सुरक्षा और स्नेह का एहसास कराते हैं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी प्रेरणा देते हैं।
सीजेएम नेहा गुप्ता ने भी बच्चों से संवाद कर उन्हें पढ़ाई, अनुशासन व आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बताया। दीपालयाज चिल्ड्रन होम के प्रबंधन ने इस सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने इस मानवीय पहल की दिल से प्रशंसा की।
