डेंटल सर्जन की दादी के निधन पर गणमान्य जनों ने जताया शोक
City24News/सुनील दीक्षित+
कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में कार्यरत डेंटल सर्जन डॉ जितेंद्र मोरवाल की दादी एवं पूर्व नायब तहसीलदार एमएस मोरवाल की माता चमेली देवी का ऑक्समिक निधन हो गया | वे 98 साल की थी | उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सायं कनीना स्थित स्वर्ग आश्रम में किया | वे अपने पीछे दो पुत्र, छह पुत्रीयों तथा पौत्र व प्रपौत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई | उनके निधन पर उप नागरिक अस्पताल कनीना की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू वर्मा, डॉ सुंदरलाल, डॉ दिनेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपांशु, लखपत के अलावा नगर पालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा, पूर्व चेयरमैन सतीश जैलदार सहित गणमान्य जनों ने शोक जताया है |
