डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल,नूंह में धूमधाम से मनाई गई महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती।

0

अनिल मोहनियां

नूंह | आर्य समाज के संस्थापक व महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वें जन्मदिवस को डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस,नूंह में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन से किया गया। इसमें विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने वेद मंत्रों से आहुतियां प्रदान की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बहुत सुन्दर कविता व नाटक प्रस्तुत किया।विद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से ऋषि दयानंद सरस्वती को नमन करते हुए ‘आर्यों के तुम हो प्राण ऋषि दयानंद तुम्हारा क्या कहना’ भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई ने महर्षि दयानंद सरस्वती के विषय में बताते हुए कहा कि उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की। उन्होंने बताया कि इतिहास में कुछ दिन, कुछ क्षण, कुछ पल ऐसे आते हैं जो भविष्य की दिशा को ही बदल देते हैं। आज से 200 साल पहले दयानंद जी का जन्म ऐसा ही अद्भुत पल था ।यह वह समय था जब भारत के लोग गुलामी की जंजीरों में चेतना को खो रहे थे। ऐसे समय में स्वामी जी ने ‘वेदों की ओर लौटो’का आह्वान किया। डी.ए.वी.संस्थान महर्षि दयानंद सरस्वती जी की एक जीती जागृति स्मृति है। इसी की एक शाखा 2016 में नूंह जिले में स्थापित की गई जो डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के नाम से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर हम इस महान विभूति को नमन करते हैं। व उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *