डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने विदाई समारोह में दी शुभकामनाएं

0

एसीपी सुधीर तनेजा सहित फरीदाबाद पुलिस के 6 कर्मचारी सेवानिवृत्त

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी करने के पश्चात आज 6 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में एसीपी सुधीर तनेजा, इंस्पेक्टर- अनुप सिंह, योगेश कुमार व शरिफ अहमद, उप निरीक्षक ओम पाल, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह का नाम शामिल है। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, वेलफेयर इंस्पेक्टर सत्यवीर, सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभी ब्रांच के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति पाने वाले सदस्यों के परिजन भी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने विदाई समारोह में शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डीसीपी मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। एसीपी सुधीर तनेजा ने वर्ष 1994 में एएसआई के पद पर हरियाणा पुलिस में सेवा शुरु की थी। जिन्होने सेवा के दौरान एसीपी मुजेसर के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्ति ली है। एसीपी सुधीर तनेजा ने इससे पहले डीएसपी नहूं मुख्यालय, डीएसपी अम्बाला, यमुनानगर, करनाल, व जीआरपी रेलवे के पद पर भी सेवा दी है। उन्होने 29 वर्ष की हरियाणा पुलिस में सेवा दी है। इंस्पेक्टर अनुप वर्ष 1985 में हरियाणा पुलिस में सेवा शुरु की है। इंस्पेक्टर अनुप ने सेक्टर-58 में एसएचओ पद पर सेवा दी है। उन्होने 38 वर्ष की सेवा हरियाणा पुलिस में दी है। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने वर्ष 1984 में हरियाणा पुलिस में सेवा शुरु की थी जो आज 39 साल सेवा देने के बाद, इंस्पेक्टर शरिफ अहमद ने वर्ष 1985 में हरियाणा पुलिस में सेवा शुरु की थी जो आज 38 वर्ष के बाद, सब इंस्पेक्टर ओम पाल ने वर्ष 1989 में सेवा शुरु की थी जो आज 34 वर्ष बाद तथा मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह ने वर्ष 2007 में हरियाणा पुलिस में सेवा शुरु की थी जो आज 16 वर्ष बाद सेवानिवृत्ति ली है। सभी सेवा के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया है। अन्य सभी पुलिसकर्मियो ने अपने जीवन में बहुत सारी विपरीत परिस्थितियों का सामना भी किया है और इन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के पश्चात ही यह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि सैकड़ों लोग इन्हें जानते हैं और समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों में इनका भी नाम शामिल है। इन्होंने पुलिस विभाग में रहते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याओं का हल करने में अपना अहम योगदान दिया है जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। इसी प्रकार निवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए पुलिस आयुक्त ने उनके आने वाले भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *