डीएसपी ने सीहोर में क्रिकेट खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेलों को अपनाने पर दिया जोर
-परिवार व समाज को खतरे में डालने का काम करता है नशा-दिनेश कुमार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सीहोर में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने शिरकत की और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव द्वारा किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हरियाणा पुलिस की ओर से भी युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। इन सबसे दूर रहते हुए सीहोर के युवा खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने वाले तथा खेलों को अपनाने वाले युवा अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करते हैं। डीएसपी ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में दूर-दराज की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें विजेता टीम को संयोजन समिति की ओर से 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार पुलिस टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूल व कॉलेज एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए ग्रामीण नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस या टोल-फ्री नम्बर पर दे सकते हैं। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और नशा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। इस मौके पर ग्रामीण एवं खिलाडी उपस्थित थे।
कनीना-सीहोर गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के प्रेरित करते डीएसपी दिनेश कुमार।
