डिटेक्टिव स्टाफ ने नशा तस्करों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
city24news@रोबिन माथुर
हथीन|डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा गिरफ्तार किए नशा तस्करों को पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत शुक्रवार को हथीन अदालत में पेश किया गया। जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मेवात नूंह जिला अंतर्गत पुन्हाना से नशीली कफ सीरप ले जाते थे और जींद में बेचते थे। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी पिछले दो-तीन साल से इस नशा के अवैध कारोबार में लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत शुक्रवार को आरोपियो को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गांव उटावड के निकट नाकाबन्दी कर कार सवार दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप व एक पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार नशा तस्करों अनूप निवासी विजयनगर जीन्द थाना शहर जीन्द व कर्मबीर निवासी गांव रजपुरा भण थाना सदर जीन्द से 501 नशीली कफ सीरप व एक पिस्टल बरामद की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना उटावड में मुकदमा दर्ज कराकर हथीन अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।