डिटेक्टिव स्टाफ ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

0
  • कार सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद की 501 नशीली कफ सीरप व एक पिस्टल

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने हथीन उपमंडल के गांव उटावड के निकट नाकाबन्दी कर कार सवार दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप व एक पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज रामबीर डागर ने बताया कि स्टाफ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सिराजुदीन टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल उटावड चौक पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अनूप निवासी विजयनगर जीन्द नशीली दवाईयां खरीदने व बेचने का काम करते हैं। जो आज भी गाडी नम्बर एचआर 31-पी-4475 मार्का हुनडई क्रेटा व रंग सफेद में अपने साथी कर्मबीर निवासी गांव रजपुरा मैंण जीन्द के साथ नशीली दवाईयां लेकर पुन्हाना साईड आ रहे हैं। जो उटावड़ चौक से होते हुऐ जीन्द जायेगा।

जिस सूचना पर स्टाफ की टीम ने
उटावड सिकरावा रोड गांव टोंका नहर के पुल पर बैरीगेट लगाकर नाकाबन्दी की। नाकाबंदी कर  वाहनों को चैक करने पर मुखबर द्वारा बताये गए रंग सफेद क्रेटा गाडी बेरिगेट की मदद से रोकी गई। गाडी में बैठे दोनों युवकों से नामपता पूछने पर गाडी चालक ने अपना नाम अनूप निवासी विजयनगर जीन्द थाना शहर जीन्द वा साईड सीट पर बैठे हुए युवक ने अपना नाम कर्मबीर निवासी गांव रजपुरा भण थाना सदर जीन्द बतलाया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार मौका पर
राजपत्रित नोडल अधिकारी अरशद अली एसडीओ पंचायती राज पलवल को बुलवाया गया और उनकी निगरानी में अनूप व कर्मबीर उपरोक्तो दोनों युवकों की  तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अनूप सिह की जेब से 4 हजार 500 रूपये नकद वा एक मोबाईल फोन तथा कर्मबीर की जेब से 350 रूपये व एक मोबाईल फोन और एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में 5 जिन्दा रौन्द बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर
उसके अन्दर बीच वाली सीट पर 2 गत्ता पेटी व डग्गी में भी 2 गत्ता पेटी रखी हुई मिलीं। जो पेटियों को चैक करने पर नशीली कफ सीरप 100 एमएल व एक थैला में अलग से 21 बोतलें खुली हुई मिलीं। उन्होंने बताया कि चारो पेटियों व थैला सहित शीशियों की गिनती करने पर प्रत्येक पेटी में 120 बोतल मिली व अलग से थैला में 21 बोतलें मिलीं। जो सभी की गिनती करने पर कुल 501 बोलतें Codeine Phosphate  Triprolidine Hydrochloride Syrup COUGH SYRUP 100 ml मिलीं। उन्होंने बताया कि बरामद नशीली दवाइयों के बारे में ड्रग इंस्पेक्टर सन्दीप सिह पलवल के फोन नम्बर पर वाटसअप के माध्यम से आरोपी से बरामदा COUGH SYRUP की फोटो भेजकर बोतलों के बारे में नशीले मात्रा जानने के बारे में पता किया। ड्रग इंस्पेक्टर सन्दीप सिह ने उपरोक्त शीशियो के फोटो अपने फोन मे देखकर उपरोक्त शिशियो को नशीला पदार्थ की श्रेणी में आना बतलाया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थाना उटावड में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर पेश अदालत में कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *