डिटेक्टिव स्टाफ की कार्यवाही में अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्कर दबोचे
आरोपियों से 11 किलो 244 ग्राम डोडा चुरा पोस्त एवं 25 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर 2023 को उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम के लिए थाना मुण्डकटी क्षेत्र अंतर्गत खटेला सराय मौजुद थे जहां उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की न्यु मोगा पंजाबी ढाबा संचालक अपने नौकर के साथ मिलकर ढाबा के पीछे डोडा चुरा पोस्त बेचते रहे हैं जो आज भी चाय में मिलाने के लिये चुरा डोडा पोस्त को एक कट्टा ढाबा के पीछे रखे हुये है जिसमें से ट्रक चालको को चुरा डोडा पोस्त बेच रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई और टीम ने बिना किसी देरी के मौके पर दबिश दी तो वहां कट्टे को पकडे हुए खडा युवक पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर खेतों की तरफ भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे भागकर धर दबोचा। काबू किए गए युवक ने बताया कि ढाबा संचालक करीब 1 घन्टा पहले ढाबा से कहीं बाहर गया है। अब ढाबा पर नही है जो वह उसे डोडा चुरा पोस्त बेचने के लिए कहकर गया है। इसके उपरांत मौके पर नियम अनुसार नोडल अफसर प्रेम प्रकाश तहसीलदार पलवल के समक्ष तलाशी ली गई युवक के पास कुल 4000/- रुपये नगद व कट्टा के अन्दर नशीला पदार्थ 11 किलो 244 ग्राम डोडा चुरा पोस्त पाया गया। वहीं दूसरे मामले में स्टाफ मे तैनात सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत बस अड्डा पलवल से पहले आटो स्टैण्ड के पास छूपकर नशीला पदार्थ गाँजा बेच रहे ट्रैक्टर मार्केट शेखपुरा मौहल्ला पलवल निवासी एक तस्कर को 6 पूडीओ में मिले 25 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों मामलों मे मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुण्डकटी एवं शहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपीयों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है।