ट्रोला लटका घाटी के डिवाइडर पर ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
ड्राइवर कंडक्टर को नहीं लगी चोट बड़ा हादसा होने से टला
city24news@संजय राघव
सोहना तावडू घाटी मार्ग पर उसे समय हंगामा मच गया जब घाटी के ऊपर मारुति से भरा ट्राला घाटी के डिवाइडर से टकरा गया व अधर में लटक गया ।हालांकि उसके नीचे काफी आबादी थी । गनीमत यह रही कि ट्राला ऊपर लटक रहा इसमें बैठे ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित बाहर निकला गया। बताया जा रहा है बेंगलुरु से यह ट्राला गुडगांव जा रहा था टोला इसमें 6 मारुति गाड़ियां भी थी ।इस मामले की सूचना पाकर सोहना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ट्राला निकालने का प्रयास कर रही है।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह बेंगलुरु से छह मारुति कार को अपने ट्रॉली में भरकर गुड़गांव ले जा रहा था जब व सोहना तावडू घाटी मार्ग पर कैम्लेक्स के समीप पहुंचा तो उसके ट्रॉला के ब्रेक फेल हो गए। जिससे गाड़ी असंतुलित हो गई । ट्राला घाटी के साथ में लगे डिवाइडर पर लटक गया। हालात यह थी कि आधा ट्राला घाटी की एक तरफ लटक गया व ट्राला का आधा हिस्सा दूसरी तरफ हो गया। गनीमत है रही कि यह है ट्राला जहां पर लटका उसके नीचे आबादी बसी हुई थी ।ड्राइवर ने बताया कि प्रॉब्लम के अंदर वह स्वयं व्यवस्था कंडक्टर था दोनों ही सुरक्षित बाहर निकल जाए इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर ट्राला को वहां से निकलने का प्रयास शुरू कर दिया ।हालांकि पहला मामला नहीं इस घाटी मार्ग पर इससे पहल पहले भी कई हादसे इस घाटी पर हो चुके हैं वह कई तरह यहां पर पलट चुके हैं