ट्रक चालकों ने शुरू की हड़ताल

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | नेशनल हाईवे 19 पर हिट एंड रन केस में ट्रक चालक सरकार के अड़ियल रवैया से नाराज हैं। नाराज ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे 19 पर जगह जगह सैकड़ों ट्रकों का पहिया थाम दिया है। ट्रक चालकों ने फिर से हड़ताल शुरू करनी थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते चालकों को बैठने नहीं दिया जा रहा है। आखिरकार ट्रक चालक अपने ट्रकों के पास ही खड़े होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। ट्रक चालकों से बातचीत के बाद पता चला कि पुलिस ने ट्रक चालकों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए कि अगर नेशनल हाईवे 19 पर और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर  ट्रक चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। पुलिस की इस सख्ती का असर ट्रक चालकों की हड़ताल पर साफ देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि ट्रक चालक अपनी गाड़ियों को केएमपी, नेशनल हाईवे पर जगह जगह  खड़ा करने के बाद वहीं पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो काले कानून लागू किए हैं, वह ट्रक चालकों के हित में नहीं है। ट्रक चालक देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है और मामूली से वेतन में अपने परिवार का गुजारा करता है। ध्यान रहे की नूंह जिला हरियाणा का एकमात्र ऐसा जिला है। जहां सबसे ज्यादा ट्रक चालक हैं। पुलिस प्रशासन में प्रशासन इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि अगर नूंह जिले के तमाम ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए तो उसे संभालना मुश्किल हो सकता है। बताया जाता है कि जिले में तकरीबन 50000 से अधिक ट्रक चालक हैं, जो देशभर के विभिन्न राज्यों में ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। सबसे खास बात यह है कि ट्रकों का पहिया थमने की वजह से न केवल चालक व परिचालक को अब मेहनताना नहीं मिलेगा बल्कि रही सही कसर उस समय पूरी हो जाएगी, जब ट्रक मालिक को आमद नहीं होने के चलते लोन पर लिए गए ट्रकों की किस्त भरना अब मुश्किल हो जाएगा। कुल मिलाकर ट्रक चालकों की हड़ताल का अगर कोई स्थाई समाधान सरकार के द्वारा नहीं निकाला गया तो महंगाई में बेतहाशा बढ़ोतरी हो सकती है। जिसका असर आम आदमी पर भी पड़ना लाजमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *