टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए 5 जनवरी को करनाल में ट्रायल — जिला उपायुक्त अखिल पिलानी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय स्तरीय सिविल सेवा खेल टेबल टेनिस (पुरुष एवं महिला वर्ग) प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल 5 जनवरी को जिला खेल कार्यालय, करनाल में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रायल संबंधित जिला खेल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षकों द्वारा लिए जाएंगे।
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि इन ट्रायल में जिले में कार्यरत सभी सिविल सेवाओं के कर्मचारी एवं अधिकारी भाग ले सकते हैं। लेकिन केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार बोर्ड व कॉरपोरेशन के अधीन कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड तथा एचएसआईआईडीसी के कर्मचारी व अधिकारी इन ट्रायल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अधिकारी एवं कर्मचारी ट्रायल में भाग लेने हेतु अपने-अपने विभाग से सत्यापित फोटो सहित प्रमाण-पत्र, विभागाध्यक्ष द्वारा जारी प्रमाण-पत्र तथा आदान-प्रदान अधिकारी की अनुमति-पत्र (एनओसी) साथ लेकर निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
