जैकबपुरा सरकारी विद्यालय में क्लस्टर स्तर के कला उत्सव का आयोजन

city24news@विनोद मित्तल
गुरुग्राम। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में क्लस्टर स्तर पर कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार कण्व ने विद्यार्थियों को बताया कि कला मनुष्य को ईश्वर का दिया हुआ सबसे उत्तम उपहार है। इस अवसर पर अनेक प्रतियागिताएं आयोजित की गई।जिनमे प्रथम स्थान प्राप्त होने वाले विद्यार्थी इस प्रकार थे। शास्त्रीय संगीत में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम स्कूल से जिया , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़गांव गाँव से ज्योति ने लोक गीत में , संगीत वादन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़गांव गांव से अनुज ने , शास्त्रीय नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़गांव गांव से शिखा ने, लोकनृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा से मोनिका ने,विजुअल आर्ट्स में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा से पूनम, और नाटक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा से शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर प्रिसिपल सुशील कुमार कण्व, वरिष्ठ प्राध्यापक राम किशन ,डॉक्टर ओम बीर , प्रवक्ता रेखा रेढू,प्रवक्ता प्रतिमा कौशिक,सुनीता एबीआरसी,और पुष्पा आर्ट्स एंड क्राफ्टअध्यापिका
उपस्थित रहे।