जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में थर्ड एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल |के जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में थर्ड एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र गहलोत — जीवन ज्योति ग्रुप आफ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा उनकी पत्नी ग्राम पंचायत सिहोल की सरपंच वंदना गहलोत रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का तिलक कर फूलों से स्वागत किया गया तथा स्कूल के पांचवीं से नवमी कक्षा के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने वीरेंद्र गहलौत ने स्कूल का झंडा फहराकर तथा मसाल जलाकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। स्कूल के सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने हाउसेस के झंडे लेकर मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि के सामने स्पोर्ट्स मीट के पहले खेल के रूप में सीनियर बॉयज कैटिगरी में 100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने परितोषित देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के भव्य आयोजन को देखते हुए मुख्य अतिथि वीरेंद्र गहलोत ने इस प्रकार के खेल आयोजन इंटर स्कूल करने की घोषणा की। उन्होंने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा किसी एक खेल को अपने जीवन में उत्कृष्ट ढंग से खेलने की सलाह देते हुए कहा कि भविष्य में खेल एक अच्छा अवसर प्रदान करेंगे तो सभी बच्चों को किसी न किसी खेल में अपना पूरा प्रयास करना चाहिए।राज्य स्तर पर शॉट पुट खेल में विजेता रहने वाली स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा रचना चौधरी (जो शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी) को तथा पुस्पेंद्र को जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।