जीवन कौशल विकास कैंप का हुआ समापन
बालिकाओं को एक्टिविटी माध्यम से जीवन के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिया
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | जीजीएमएस हथीन के प्रांगण में पिछले 5 दिन से जीवन कौशल विकास कैंप चल रहा है। जिसमे कक्षा छठी से आठवीं तक की बालिकाओं को एक्टिविटी माध्यम से जीवन के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिया गया। आज कैंप के समापन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे।उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीजेपी राज्य कार्यकारणी के वरिष्ठ सदस्य सूरज पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद, बीजेपी के सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य पंडित मोतीराम, व्यापार मंडल हथीन के अध्यक्ष नरेश चौधरी, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राकेश गर्ग, बीजेपी नेता सुधीर राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे।विद्यालय के हेडमास्टर बाबूराम इस पूरे कार्यक्रम का पिछले 5 दिन से संचालन कर रहे थे। रविंद्र दीक्षित ने बताया की पुलिस विभाग से डीएसपी सुरेश भड़ाना, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर नितिका, पोस्ट ऑफिस विभाग से अशोक कुमार, हॉर्टिकल्चर विभाग से योगेश आदि ने बच्चों को विभिन्न विषय पर जानकारी दी।